पटना:विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद भाजपा खेमे में उत्साह है. भाजपा दफ्तर में तमाम मंत्रियों और नेताओं का अभिनंदन समारोह पार्टी की तरफ से आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में नेताओं ने राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की तारीफ में कसीदे कढ़े. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलने पर भाजपा नेता फूले नहीं समा रहे.
तीन पीढ़ियों के बलिदान के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद भाजपा कोटे में आया- मंगल पांडे - Greetings at the party office
बीजेपी दफ्तर में तमाम मंत्रियों और नेताओं का पार्टी की तरफ से आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में प्रेदश बीजेपी के कई नेताओं ने सुशील मोदी की तारीफ में कसीदे कढ़े.
अध्यक्ष के रूप में विजय सिन्हा की ताजपोशी पर भाजपा खेमे में उत्साह
विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद भाजपा नेता उत्साहित हैं. प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागार में तमाम मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने अपने अनुभव साझा किए. वहीं, सुशील मोदी पार्टी को मजबूत स्तंभ बताया.
सुशील मोदी देर रात तक नेताओं से संपर्क साधते थे
मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सुशील मोदी के साथ काम करना हम लोगों के लिए सुखद अनुभव है. हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा है. भविष्य में भी सुशील मोदी के अनुभव का बिहार के विकास में उपयोग करते रहेंगे. वही, इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सुशील मोदी देर रात तक भी नेताओं से संपर्क साधते थे. कहीं कोई घटना होती थी तो आधी रात को भी उनका फोन आता था. वे हमसे लोगों से डिटेल्स लेते थे.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा कोटे में आया है. यह सब कुछ सुशील मोदी के मेहनत से संभव हो पाया. आज सुशील मोदी विजय सिन्हा को अध्यक्ष के रूप में देखते हुए प्रसन्न हो रहे होंगे.