पटना: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों बिहार के भागलपुर और मुंगेर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव बिहार सरकार को दिया था. लेकिन बिहार सरकार ने इस प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया है. प्रस्ताव को एक तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का मानना था कि बिहार में भागलपुर या मुंगेर सबसे उचित जगह है और यहां ये बनाया जा सकता है.
वैसे भारत मे अभी तक 18 जगहों पर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किये गए हैं. इस तरह के एयरपोर्ट के विकास में सरकार पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए, इसका निर्माण कराती है. ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट प्रायः पीपी मोड पर संचालित किए जाते हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का पत्र इसलिए जरूरी था एयरपोर्ट...
बिहार में एक मात्र जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. जहा से प्रदेश के कोने-कोने से लोग यात्रा करते हैं. वहीं, दरभंगा का एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं. दरभंगा में अभी तक हवाई सेवा शुरू नहीं की जा सकी है. ऐसे में यात्रियों को पटना आने में भी काफी दिक्कतें होती हैं. अक्सर फ्लाइट मिस होने और फ्लाइट्स में जगह न मिल पाने से यात्री परेशान होते हैं. इस हालात में बिहार सरकार ने नए एयरपोर्ट बनाने की प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ईटीवी भारत को इसको लेकर एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिससे यह पता चलता है कि बिहार सरकार नए एयरपोर्ट के निर्माण को कितनी गंभीरता से लेती है. फिलहाल, इस पर बिहार सरकार के मंत्री या बिहार सरकार का सिविल एविएशन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन उपलब्ध पत्र से ये साफ हो गया है कि सरकार नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को रुचि लेते नहीं दिख रही है.