पटना: चुनाव के समय खादी भंडार के दुकानों पर खादी के कपड़े के साथ बंडी और गमछा का डिमांड बढ़ गयी है. नेता से लेकर आम जनता तक खादी वस्त्र खरीद रहे हैं. ग्राहकों का इंतजार में सिसकती खादी आजकल खिलखिला रही है. चुनावी मौसम में खादी वस्त्रों का एकाएक डिमांड बढ़ गया है. पटना के विभिन्न इलाकों जैसे मौर्या लोक में खादी भंडार की दुकानों पर ग्राहकों का भीड़ है. वहीं, वीरचंद पथ के पास एमएलए फ्लैट के बगल में खादी वस्त्रों के खुदरा विक्रेता अपना स्टॉल लगाकर खादी वस्त्र बेच रहे हैं.
बता दें कि वीरचंद पथ पटेल मार्ग में बिहार के तमाम पार्टी खासकर सत्तारूढ़ पार्टी का कार्यालय इसी दिशा में है. चुनाव के समय कार्यालय में नेताओं की काफी भीड़ होती है. जिसको लेकर फुटकर खादी विक्रेताओं ने अपनी दुकान खोल रखी है. लोग यहां से खादी वस्त्र खरीद रहे हैं कभी सन्नाटे और इंतजार में वक्त काटने वाले खादी केंद्र के कर्मचारी इस समय व्यस्त हो गए हैं.