पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 6133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकॉर्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 29078 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-म्यूटेशन से और खतरनाक बनकर लौटा कोरोना वायरस, संक्रामकता अधिक होने से बढ़ी मुसीबत
पीएमसीएचअस्पताल में 2 की मौत
पीएमसीएचअस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 2 मरीज की मौत हो गई. मृतक में एक पटना का और एक मोतिहारी का है. वर्तमान समय में फिलहाल पीएमसीएच में 89 एक्टिव मरीज मौजूद हैं.
16 नए कोरोना मरीज एडमिट
वहीं, आईसीयू में 25 मरीज मौजूद हैं और गुरुवार के दिन 16 नए मरीज अस्पताल में एडमिट हुए हैं और 16 मरीजों को कोरोना वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है. पीएमसीएच का आलम ये है कि कोरोना संक्रमण से पूरी तरीके से ठीक नहीं होने वाले मरीजों को भी जबरन डिस्चार्ज किया जा रहा है, क्योंकि वो सीरियस नहीं है और उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है.
एनएमसीएच में 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत
वहीं, अगर बात करें पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की तो पिछले 24 घंटों के दौरान 6 मरीजों की मौत हुई है. पटना के 5 मरीज और एक बेगूसराय के मरीज की मौत हुई है. वर्तमान समय में 141 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में मौजूद है. आईसीयू में 8 और वेंटिलेटर पर दो मरीज है. गुरुवार के दिन कुल 41 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में एडमिट हुए हैं, तो वहीं चार मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
एम्स में एक व्यक्ति की मौत
पटना एम्स में गुरूवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई, जबकि 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के 24 वर्षीय फरहत परवीन सिगोरी पटना के रहने वाले शख्स की मौत हो गई. एम्स में कुल 145 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.