पटना:बिहार के नालंदा और गोपालगंज स्थित सैनिक स्कूल के स्थापना व्यय के लिए शिक्षा विभाग ने सहायक अनुदान राशि की स्वीकृति (Grant sanctioned for Sainik Schools of Bihar) दे दी है. विभाग ने यह स्वीकृति शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के लिए दी है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के संदर्भ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सैनिक स्कूल नालंदा और सैनिक स्कूल गोपालगंज के स्थापना व्यय के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की जाती है.
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबरः सैनिक स्कूल नालंदा में अब छात्राओं का भी होगा नामांकन, डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी स्वीकृति
रक्षा मंंत्रालय के अधीन है सैनिक स्कूलः विभागीय निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि दोनों ही सैनिक स्कूलों के प्राचार्य को उपलब्ध कराई गई राशि का अनुश्रवण, निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा किया जाएगा. साथ ही साथ दोनों ही सैनिक स्कूलों के प्राचार्य द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र और अंकेक्षण प्रतिवेदन समय-समय पर विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि सैनिक स्कूल, स्कूल का ही एक सिस्टम है, जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है.
पूरे भारत में है सिर्फ 33 सैनिक स्कूलः पूरे देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं, जिनमें से दो बिहार के नालंदा और गोपालगंज में अवस्थित हैं. सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नामांकन लिया जाता है. इस स्कूल में एडमिशन के लिए एनटीए के तहत ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसके लिए सितंबर से अक्टूबर तक आवेदन लिये जाते हैं और जनवरी में परीक्षा होती है. इस परीक्षा में पूरे देश भर से बच्चें शामिल होते हैं और इसमें सफल होने वाले बच्चों को ही स्कूल में दाखिला मिल पाता है. सैनिक स्कूल में कक्षा छह और नौ में ही प्रवेश मिल पाता है.