बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD में शामिल हुई करिश्मा राय, पूर्व CM दरोगा प्रसाद राय की है पोती - चंद्रिका राय की भतीजी

पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय और चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान नालंदा के जदयू नेता अनिल महाराज ने भी राजद का दामन थामा.

RJD में शामिल हुई करिश्मा राय
RJD में शामिल हुई करिश्मा राय

By

Published : Jul 2, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:36 PM IST

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की बड़ी पोती करिश्मा राय गुरूवार को राजद में शामिल हो गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की उपस्थिति में करिश्मा ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस बारे में राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 'राजद में अब सिर्फ करिश्मा हो होगा, आगे-आगे देखते जाइए'.

प्रमुख बिदुवार जानकारी:-

  • राजद में शामिल हुई करिश्मा राय
  • तेजस्वी की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की
  • पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती है करिश्मा
  • चंद्रिका राय की भतीजी है करिश्मा
  • ऐश्वर्या-तेजप्रताप विवाद के बाद राजद से जुड़ना काफी अहम
  • नालंदा से जदयू के नेता अनिल महाराज भी राजद में शामिल
    ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक विवाद के बाद लालू प्रसाद यादव और चंद्रिका राय के रिश्ते में खटास आ गए थे. चंद्रिका राय ने राजद छोड़ भी दिया था. इस विवाद के बाद भी चंद्रिका राय की भतीजी और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती करिश्मा राय राजद से जुड़ी. जबकि कयास यह लागाए जा रहे थे कि उनकी चचेरी बहन ऐश्वर्या तेजप्रताप के खिलाफ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी.

मृत्युंजय तिवारी, राजद के प्रदेश प्रवक्ता
Last Updated : Jul 17, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details