बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेल से छूटने के बाद यूं हुआ शराबी का ग्रैंड वेलकम, बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ मनाया गया जश्न - ईटीवी भारत न्यूज

शराब मामले में एक शख्स के जेल से छूटने की खुशी में इलाके के लोगों ने बैण्ड बाजे और फूल माला के साथ उसका वेलकम किया. कदमकुआं थाना क्षेत्र (Kadamkuan Police Station) में स्वागत की ये तस्वीर पटना में चर्चा का विषय बन गई है. पढ़ें पूरी खबर....

शराबी का ग्रैंड वेलकम
शराबी का ग्रैंड वेलकम

By

Published : Dec 18, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 2:32 PM IST

पटनाःलोगों की कामयाबी परग्रैंड वेलकम होते तो आपने खूब देखा होगा. लेकिन किसी शख्स के जेल से छूटने के बाद उसका धूम धाम से स्वागत होते शायद कभी नहीं सुना होगा. राजधानीपटना में शराब के मामले (Liquor cases in Patna) में सजा काटकर जेल से बाहर आए एक व्यक्ति (Grand Welcome of a drunker in patna) की चर्चा जोरों पर है. जिसके जेल से छूटने की खुशी में उसके चाहने वालों ने बैण्ड बाजा और आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया.

ये भी पढ़ेंःपटना पुलिस ने CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाले एक ठग को किया गिरफ्तार

दरसल यह पूरा मामला राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र (Kadamkuan Police Station) के लोहानीपुर इलाके का है. जहां जगत नारायण रोड निवासी पूर्व नगर निगम पार्षद प्रत्याशी अजय कुमार पिछले 27 नवंबर को मद्य निषेध कानून के उलंघन मामले में जेल गए थे. अजय के जेल से रिहा होने पर उनका स्वागत इलाके में गाजे बाजे के साथ किया गया.

देखें वीडियो

पटना के नाला रोड में ये नजारा देख कुछ समय के लिए इलाके के लोग भी दंग रह गए. जेल से छूटने के बाद अजय फूल माला पहने हुए अपने घर पैदल जा रहे थे. इस दौरान उनके आगे-आगे बैंड बाजा बज रहा था और लोग अतिशबाजी भी कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंःबिहार कैडर के 31 आईपीएस को मिला प्रमोशन, 13 बने डीआईजी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

वहीं, जेल से छूटने की खुशी में अजय कुमार ने अब शराब न पीने की कसम खा ली है. अजय ने कहा कि बिहार में शराब पीने का मतलब जेल जाना है. इस मामले को लेकर अजय ने बताया कि उन्होंने अपने पास शराब पीने के लिए रखी थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें शराब विक्रेता बनाकर जेल भेज दिया था. हालांकि जेल से छूटने के बाद अजय कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी खूब तारीफ की.

नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग पर की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 18, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details