बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शिवरात्रि के मौके पर भव्य शोभा यात्रा का होगा आयोजन, मुख्यमंत्री और राज्यपाल करेंगे शिरकत - Digha MLA Sanjeev Chaurasia

21 फरवरी को शिवरात्री के मौके पर राजधानी में 21 शोभा यात्रा निकाले जाने की योजना है. अनुमान है कि मौके पर बड़ी संख्या में शिवभक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

शोभा यात्रा का किया जाएगा आयोजन
शोभा यात्रा का किया जाएगा आयोजन

By

Published : Feb 13, 2020, 5:15 AM IST

पटना: रामनवमी की तर्ज पर राजधानी पटना में शिवरात्रि के मौके पर भी भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. बताया जा रहा है कि शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शिरकत करेंगे. वहीं, कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है.

21 शोभा यात्रा निकाले जाने की योजना
मिली जानकारी के अनुसार शिवरात्रि के मौके पर राजधानी में शिव भक्तों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. 21 फरवरी को शिवरात्री के मौके पर राजधानी में 21 शोभा यात्रा निकाले जाने की योजना है. अनुमान है कि मौके पर बड़ी संख्या में शिवभक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पेश है रिपोर्ट

'राज्यपाल-मुख्यमंत्री करेंगे शिव भक्तों का स्वागत'
दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. खाजपुरा शिव मंदिर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे शहर से 21 शोभा यात्रा खाजपुरा पहुंचेगी. जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिव भक्तों का स्वागत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details