पटनाःबिहार में रामनवमी उत्सव की धूम है. रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं के भीड़ हनुमान मंदिर की ओर बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना के तमाम हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं से पट गए हैं. इस उत्सव को बड़े ही हर्ष के माहौल में मनाया जाता है. रामनवमी के मौके पर पटना में शोभा यात्रा निकाले जाने की परंपरा है. बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने साल 2010 से ही रामनवमी शोभायात्रा के आयोजन का बीड़ा उठाया था, आज ये यात्रा काफी भव्य हो चुकी हैं
ये भी पढ़ेंःRam Navami 2023: पटना के महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, आर ब्लॉक तक लगी भक्तों की लंबी कतार
मुख्यमंत्री और राज्यपाल कार्यक्रम में होते हैं शामिलः 2010 में जब रामनवमी शोभा यात्रा की शुरुआत हुई थी, तब आधे दर्जन की संख्या में जुलूस की शक्ल में पटना के अलग-अलग हिस्से से लोग डाक बंगला चौराहा पहुंचते थे. आज की तारीख में 42 की संख्या में राम भक्त जुलूस के शक्ल में डाक बंगला चौराहा पहुंचते हैं. तमाम शोभायात्रा में शामिल जुलूस को सम्मानित भी किया जाता है. भाजपा के तमाम कद्दावर नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं.
दुल्हन की तरह सजाया जाता है पटनाःशोभायात्रा के मौके पर पटना को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. खास तौर पर डाकबंगला चौराहे के इलाके को रंगीन रोशनी में नहला दिया जाता है. राम भक्तों की भीड़ डाक बंगला चौराहा पहुंचती है, जहां भजन संध्या का आयोजन किया जाता है. यहां जुलूस में भगवान राम, शंकर और हनुमान की शक्ल में भी श्रद्धालु शामिल होते हैं. बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की भी भागीदारी रामनवमी शोभा यात्रा में होती है. आपको बता दें कि शुरुआती दौर में रामनवमी शोभा यात्रा का स्वरूप काफी छोटा था लेकिन आज की तारीख में लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं.