पटना: बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि हार के डर से महागठबंधन ने राज्यसभा की सीट पर उम्मीदवार खड़ा नहीं किया. भले ही महागठबंधन के नेता कुछ भी बयानबाजी करें, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा के उम्मीदवार के सामने महागठबंधन में कोई भी उम्मीदवार नहीं था. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के समय महागठबंधन फजीहत झेल चुकी थी. उन्हें अपने मत का पता चल गया था.
अभी भी अनुभवहीन हैं तेजस्वी
संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अभी अनुभवहीन हैं. उन्हें राजनीति सीखनी होगी. जिस तरह उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार दिया और फजीहत झेली कहीं ना कहीं उन्हें डर था कि फिर से फजीहत झेलनी होगी.