बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महागठबंधन ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- कई सीटों पर हुई है गड़बड़ी - महागठबंधन

बिहार चुनाव के मतगणना के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की गई. नेताओं ने कहा कि कई दर्जन सीट पर गड़बड़ी हुई है. जिस पर चुनाव आयोग ने अश्वासन दिया है.

election
मनोज झा

By

Published : Nov 11, 2020, 5:06 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 7:11 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती चल रही है. इसी बीच महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से जाकर शिकायत की है. महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि दर्जनों ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं. जहां पर महागठबंधन के उम्मीदवार को चुनाव जीतने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दी जा रही है.

कांग्रेस नेता तारिक अनवर.

मतगणना में धांधली का आरोप
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि निश्चित तौर पर कई ऐसे क्षेत्र हैं. जहां पर हमारे उम्मीदवार को विजयी होने से जानबूझकर रोका जा रहा है. इसी को लेकर हम लोग मंगलवार रात चुनाव आयोग आए थे. निर्वाचन विभाग ने हमें आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इन दर्जनों सीटों पर जांच की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन सरकार की मिलीभगत से इस तरह का काम किया है. जो कि सरासर गलत है उन्होंने कई विधानसभा क्षेत्र के नाम भी गिनाए.

देखें रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन
चुनाव आयोग में आए कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने भी आरोप लगाया है कि दर्जनों विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. इसी को लेकर हम लोग चुनाव आयोग आए थे. कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह भी चुनाव आयोग पहुंचे थे.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि जानबूझकर स्थानीय प्रशासन इस तरह का काम कर रही है. हम लोग चुनाव आयोग से शिकायत कर दिए हैं. निश्चित तौर पर चुनाव आयोग ने हम लोगों को आश्वासन दिया है. इन सीटों पर जांच करवाया जाएगा.

Last Updated : Nov 11, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details