पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती चल रही है. इसी बीच महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से जाकर शिकायत की है. महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि दर्जनों ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं. जहां पर महागठबंधन के उम्मीदवार को चुनाव जीतने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दी जा रही है.
मतगणना में धांधली का आरोप
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि निश्चित तौर पर कई ऐसे क्षेत्र हैं. जहां पर हमारे उम्मीदवार को विजयी होने से जानबूझकर रोका जा रहा है. इसी को लेकर हम लोग मंगलवार रात चुनाव आयोग आए थे. निर्वाचन विभाग ने हमें आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इन दर्जनों सीटों पर जांच की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन सरकार की मिलीभगत से इस तरह का काम किया है. जो कि सरासर गलत है उन्होंने कई विधानसभा क्षेत्र के नाम भी गिनाए.