बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोरोना अलर्ट' से बिहार सरकार खुद का भी करेगी टेस्ट, होली के बाद आयोजित होगी ग्राम सभाएं

बिहार में कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार विशेष कदम उठाने जा रही है. होली के बाद सभी जिलों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर इस खतरनाक वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बिहार सरकार
बिहार सरकार

By

Published : Mar 7, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 4:35 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिवालय में विशेष बैठक की गई. चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी के साथ तमाम अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान सभी जिलों को होली के बाद विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें सरकार न सिर्फ कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. बल्कि उनसे सरकार के कामकाज का फीडबैक भी लेगी.

कोरोना वायरस को लेकर बिहार समेत पूरे देश में अलर्ट जारी है. इस बीमारी को लेकर बिहार सरकार विशेष सावधानी बरत रही है. कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक हुई. जिसमें गृह सचिव और तमाम अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

मुख्य सचिव ने दी जानकारी
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि तमाम एहतियातन कदम सरकार उठा रही है और सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि होली के बाद 16 मार्च से बिहार के सभी जिलों में ग्राम सभा का आयोजन होगा. इस विशेष ग्रामसभा के जरिए लोगों को कोरोना बीमारी के बारे में जागरूक किया जाएगा.

लोगों से लिया जाएगा फीडबैक- मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि इस विशेष ग्रामसभा के जरिए लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा कि वे सरकार से क्या चाहते हैं. सरकार के कामकाज में क्या खामियां रह गई हैं और किस तरह उन्हें सुधारा जाए. इसे लेकर भी ग्राम सभाओं से सरकार फीडबैक लेगी.

  • मुख्य सचिव के बयान से यह साफ है कि होली के बाद सरकार कोरोना के बहाने ग्राम सभाओं का आयोजन करेगी और लोगों से सरकार के कामकाज की फीडबैक लेगी. चुनावी साल में विशेष ग्रामसभा के जरिए लोगों तक पहुंचना भी सरकार की रणनीति का हिस्सा है.
Last Updated : Mar 7, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details