बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियमितिकरण और मानदेय बढ़ाने के लिए ग्राम रक्षा दल ने किया बिहार विधानसभा का घेराव

पटना में ग्राम रक्षा दल अपनी मांगों के समर्थन में गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन (Gram Raksha Dal Protest In Patna) किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को ग्राम रक्षा दल के सैकड़ों सदस्य अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए भारी संख्या में बिहार विधानसभा पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पढ़ें पूरी खबर..

Gram Raksha Dal Protest in Patna
Gram Raksha Dal Protest in Patna

By

Published : Mar 28, 2022, 3:11 PM IST

पटना:राजधानी पटना में ग्राम रक्षा दल अपनी मांग के समर्थन में सचिवालय थाना के ठीक सामने विधानसभा गेट पर विरोध प्रदर्शन (Gram Raksha Dal Protest at Bihar Vidhan Sabha Gate) किया. ग्राम रक्षा दल के सैकड़ों सदस्य अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए भारी संख्या में बिहार विधानसभा पहुंच गए थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान भी मौजूद रहे. इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा गेट पर विधायकों का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबारी करने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए इन प्रदर्शनकारियों को गर्दनीबाग धरना स्थल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -देखिए बिहार में किस तरह का दिख रहा भारत बंद का असर

ग्राम रक्षा दल का एक जत्था पहुंचा बिहार विधानसभा:ग्राम रक्षा दल अपनी मांगों के समर्थन में गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में अपनी नौकरी नियमित करने और मानोदय बढ़ाने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्रों का एक जत्था बिहार विधानसभा तक पहुंच गया और देखते ही देखते बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में हंगामा प्रदर्शन करने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए इन प्रदर्शनकारी पुलिस मित्रों को पीछे धकेला तब जाकर बिहार विधानसभा मुख्य द्वार की स्थिति सामान्य हुई.

प्रदर्शनकारियों को भेजा गया गर्दनीबाग धरना स्थल:इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि ग्राम रक्षा दल के सैकड़ों सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर पहुंच गए थे. जिन्हें समझा-बुझाकर वापस गर्दनीबाग धरना स्थल भेज दिया गया है. हालांकि, बिहार विधानसभा सत्र के दौरान गर्दनीबाग धरना स्थल से सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के सदस्य कैसे बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार तक पहुंचे इस मामले में कहीं ना कहीं एक बड़ी सुरक्षा चूक नजर आ रही है. इस सवाल का जवाब देने से मौके पर मौजूद एएसपी काम्या मिश्रा बचती नजर आई और कहा कि कोई सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें -Anganwadi Workers Protest: आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन से पटना की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

यह भी पढ़ें -पटना का डाकबंगला चौराहा जाम, आंगनबाड़ी सेविकाओं का जबरदस्त प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details