पटना:राजधानी पटना में ग्राम रक्षा दल अपनी मांग के समर्थन में सचिवालय थाना के ठीक सामने विधानसभा गेट पर विरोध प्रदर्शन (Gram Raksha Dal Protest at Bihar Vidhan Sabha Gate) किया. ग्राम रक्षा दल के सैकड़ों सदस्य अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए भारी संख्या में बिहार विधानसभा पहुंच गए थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान भी मौजूद रहे. इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा गेट पर विधायकों का घेराव कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबारी करने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए इन प्रदर्शनकारियों को गर्दनीबाग धरना स्थल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -देखिए बिहार में किस तरह का दिख रहा भारत बंद का असर
ग्राम रक्षा दल का एक जत्था पहुंचा बिहार विधानसभा:ग्राम रक्षा दल अपनी मांगों के समर्थन में गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में अपनी नौकरी नियमित करने और मानोदय बढ़ाने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्रों का एक जत्था बिहार विधानसभा तक पहुंच गया और देखते ही देखते बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में हंगामा प्रदर्शन करने लगा. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए इन प्रदर्शनकारी पुलिस मित्रों को पीछे धकेला तब जाकर बिहार विधानसभा मुख्य द्वार की स्थिति सामान्य हुई.