बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन सेकंड ईयर की परीक्षा 10 सितंबर से होगी शुरू, देखें शेड्यूल

पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में 10 सितंबर से ग्रेजुएशन (Graduation) सेकंड ईयर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. अनलॉक (Unlock) के बाद सरकार ने जैसे ही परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति दी, विश्वविद्यालय प्रबंधन लंबित परीक्षाओं के आयोजन कराने में जुट गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना विश्वविद्यालय
पटना विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 29, 2021, 3:12 PM IST

पटना:10 सितंबर से पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में ग्रेजुएशन (Graduation) सेकंड ईयर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन अब 10 सितंबर से सेकंड ईयर की परीक्षाएं शुरू करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड छात्राओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन, सिखाए जा रहे हैं टीचिंग स्किल्स

बता दें कि कोरोना की वजह से पहले से ही विश्वविद्यालय का सत्र काफी विलंब चल रहा है और कोरोना के पहले प्रदेश में एकमात्र पटना विश्वविद्यालय ही है, जिसका एकेडमिक सत्र समय पूर्वक चल रहा था. ऐसे में एकेडमिक सत्र को समय पूर्वक बनाने के लिए अनलॉक के बाद सरकार ने जैसे ही परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति दी, विश्वविद्यालय प्रबंधन लंबित परीक्षाओं के आयोजन कराने में जुट गया है.

पटना विश्वविद्यालय के डीडीई के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी इसी दौरान आयोजित की जाएंगी और ये परीक्षा 1 अक्टूबर तक चलेगी. जबकि बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा 5 अक्टूबर तक चलेगी.

ये भी पढ़ें-अनोखा विरोध: 4 साल 1 महीना 15 दिन का वेतन नहीं मिला, PU पर बकाया है 3,67,220 रुपया

''पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के छात्रों को परीक्षा के दौरान दो ग्रुप में रखा गया है. जिसमें ग्रुप ए में स्टैटिक्स और कॉमर्स के विद्यार्थी शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में आर्ट्स विषय के विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं, दूसरी तरफ पटना विश्वविद्यालय के नियमित कोर्स में बीए, बीएससी और बीकॉम के विद्यार्थियों को भी दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए में साइंस और कॉमर्स विषय शामिल है, जबकि ग्रुप बी में आर्ट्स के विषय शामिल हैं.''- डॉक्टर अनिल कुमार, डीन प्रोफेसर, पटना विश्वविद्यालय

डीन प्रोफेसर डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए पटना विश्वविद्यालय के जो पांच प्रमुख कॉलेज हैं. मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय और पटना साइंस कॉलेज समेत सभी कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-पटना यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन फाइनल ईयर का एग्जाम 17 से शुरू

ग्रुप ए और ग्रुप बी की परीक्षा अल्टरनेट डे पर होगी और सभी परीक्षाएं पहली पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोरोना की सभी गाइडलाइन को फॉलो कराते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया जा सकें. सभी छात्रों को अपने साथ अपनी पानी की बोतल लाना है और एक छोटी सैनिटाइजर की बोतल भी साथ रखनी है. इसके अलावा चेहरे पर मास्क अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details