पटना: समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों पर प्राथमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नियोजित शिक्षकों से अपील की है कि, 'छात्रों के हित में जल्द से जल्द हड़ताल वापस लें. हमारी सरकार जरूर आपकी वेतन बढ़ाएगी.'
सुशील मोदी ने कहा कि, आपकी चिंता दूसरी सरकार नहीं करने जा रही है. हम लोग ही कर रहे हैं. जिनकी सरकार 15 वर्षों तक रही वे केवल आपको 1500 रुपये ही देते थे लेकिन हमारी सरकार बनी तो समय-समय पर वेतन में बढ़ोत्तरी करती रही है. अब तक 70 प्रतिशत से अधिक शिक्षक काम पर लौट गए हैं. शिक्षक देश का भविष्य संवारते हैं. उन्हें विद्यार्थियों की भी चिंता होती है. इसे ध्यान में रखकर आंदोलन खत्म कर विद्यालय पहुंचें और कक्षाएं संचालित करें.
17 फरवरी से नियोजित शिक्षक हैं हड़ताल पर
बता दें कि प्राथमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से स्कूलों में तालाबंदी करते हुए हड़ताल पर है. शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया जाता तब तक वे लोग हड़ताल पर रहेंगे. शिक्षकों की हड़ताल से बिहार की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे हो गई है.