बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार की नियोजित शिक्षकों से आंदोलन खत्म करने की अपील, BJP बोली- मांगों पर हो विचार - Employed teachers movement in Bihar continues for a long time

बिहार में नियोजित शिक्षकों का आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को सभी शिक्षकों को ऑन ड्यूटी रहने के आदेश दिए हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 29, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:32 PM IST

पटना: नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से निपटने के लिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को सभी शिक्षकों को ऑन ड्यूटी रहने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी है. शिक्षा मंत्री भी इस आंदोलन को स्थगित करने की अपील कर रहे हैं. हालांकि दूसरी तरफ नियोजित शिक्षक अपने आंदोलन पर अड़े हैं.

'अपने आंदोलन पर विचार करें शिक्षक'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि नीतीश सरकार शिक्षकों का पूरा ख्याल रख रही है और आगे भी रखेगी. इसलिए उन्हें अपने आंदोलन पर विचार करना चाहिए और इसे स्थगित कर देना चाहिए. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि नियोजित शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष को उन्होंने इस विषय में बात करने के लिए बुलाया है. हालांकि शिक्षकों का कहना है कि उसके मुताबिक वे अपने आंदोलन को किसी भी सूरत में स्थगित नहीं करेंगे.

नियोजित शिक्षकों से सरकार ने की अपील
लंबे समय से जारी है शिक्षकों का आंदोलनबिहार में नियोजित शिक्षकों का आंदोलन लंबे समय से जारी है. इसी सिलसिले में नियोजित शिक्षक अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 5 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में एक साथ इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण धरना देने की योजना बना रहे हैं. सभी शिक्षक पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने काली पट्टी लगाकर धरना देंगे. ये शिक्षक पुराने शिक्षकों की तर्ज पर सेवा शर्त, वेतन और सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों की मांग खारिज कर दी है तो फिर यह आंदोलन क्यों किया जा रहा है.
'वाजिब मांगों के बारे में सोचे सरकार'बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने शिक्षकों को आंदोलन को उनका हक बताया है. उन्होंने कहा कि आखिर अगर किसी को अपनी मांग रखनी है तो उसे धरना और प्रदर्शन से कैसे रोका जा सकता है. शिक्षकों की परेशानियां जायज हैं और वह इसके लिए अगर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है. बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षक कोई आतंकवादी तो है नहीं, इसलिए सरकार को उनकी वाजिब मांगों के बारे में सोचना चाहिए.
Last Updated : Aug 29, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details