पटना: बख्तियारपुर मेंशहीदों के सम्मान में बनाये गए स्मृति पार्क और आदमकद प्रतिमा का आज राज्यपाल फागू चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनावरण किया गया.
शहीदों के सम्मान में नगर क्षेत्र के प्रखंड परिसर स्थित शहीद मोगल सिंह, न्यू बाईपास में शहीद नाथुन सिंह यादव, डाकबंगला परिसर में सीएम के पिता स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह वैध, सीएचसी में स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी, श्री गणेश उच्च विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी डूमर सिंह की स्मृति पार्क एवं पार्क में आदमकद प्रतिमा का निर्माण पूर्व विधान पार्षद रामचन्द्र भारती के प्रयास से किया गया है.