पटना:राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में राजभवन में 8 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें राज्यपाल ने लंबित परीक्षाओं को शीघ्र आयोजित कराने और अकादमिक सत्रों को नियमित रूप से संचालित करने पर चर्चा की. राज्यपाल ने बैठक में कुलपतियों से कहा कि अकादमी कैलेंडर के अनुरूप समय पर नामांकन, वर्ग संचालन, परीक्षा आयोजन और डिग्री वितरण विश्वविद्यालय को सुनिश्चित करना होगा.
जून 2020 तक सभी निकायों के सत्र हो अप टू डेट
राज्यपाल ने कहा कि शोध परक शिक्षा और रोजगार मुखी पाठ्यक्रमों का कार्यान्वयन विश्वविद्यालयों का प्रमुख दायित्व होना चाहिए. राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा कि हर हालत में आगामी शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व जून 2020 तक सभी निकायों के सत्र अप टू डेट हो जाने चाहिए. राज्यपाल ने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और विकास में विश्वविद्यालयों को राजभवन का हरसंभव सहयोग मिलेगा.
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
राज्यपाल ने बैठक में कहा कि कंबाइंड इंटरेंस टेस्ट में उत्तीर्ण किए बगैर विद्यार्थियों ने अगर B.Ed कॉलेज में एडमिशन लिया है, तो ऐसे महाविद्यालय की पहचान कर उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. राज्यपाल ने सत्र 2019 और 22 के लिए स्नातक स्तरीय नामांकन प्रत्येक विश्वविद्यालय में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लेने का निर्देश भी दिया. राज्यपाल ने कुलपतियों को चेतावनी भी दी, कि जो भी कॉलेज इन नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
महाविद्यालय सीटों का विवरण वेबसाइट पर दें
राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया कि कॉलेजों के साथ-साथ अपने अधिनस्थ संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों की सूची, वहां पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम और निर्धारित सीटों का विवरण सहित अपनी वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से प्रकाशित करें, ताकि विद्यार्थी ठगी के शिकार ना हो सकें.
कुलपतियों और अधिकारियों की रही मौजूदगी
बैठक में मगध विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय और बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति सहित, राज्यपाल सचिवालय के सभी वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.