बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : 'छात्रों के साथ संवाद' कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, सफलता के दिए टिप्स

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना सिटी के केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल पहुंचे. उन्होंने 'छात्रों के साथ संवाद' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई. वहां मौजूद छात्रों को कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही आप सभी लोगों को अलग से भी देश-विदेश की जानकारी होनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

By

Published : May 20, 2023, 6:45 PM IST

पटना: राजधानी पटना में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arleker) ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी आधुनिक युग में सिर्फ किताबी ज्ञान सिख रहे हैं. इन लोगों को हर क्षेत्र में जानकारी होनी चाहिए. राज्यपाल आज पटना सिटी स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल पहुंचकर "छात्रों के साथ संवाद" कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने विद्यालय के शिक्षकों से जहां बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा पहचान कर उनका सर्वांगीण विकास किए जाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा पर राज्यपाल ने दिया संदेश, बोले- 'ज्ञान के प्रकाश को भगवान बुद्ध ने दुनिया में फैलाया'

'महापुरुषों से लें सीख' : राज्यपाल ने स्कूली छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. इसके साथ ही देश-दुनिया की गतिविधियों की भी जानकारी रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों को देश और विदेश के महापुरुषों के जीवन से सीख लेनी चाहिए. इनलोगों को अपने कोर्स की किताबों के अलावे अन्य ज्ञान उपयोगी पुस्तकों का भी अध्ययन जरुर करना चाहिए.

"आज जो शिक्षा व्यवस्था है, उसके मुताबिक बच्चे सिर्फ किताबी ज्ञान ही लेते हैं. इसके साथ ही कई और भी अच्छे किताबें हैं. उस किताबों को भी पढ़ें, इसके लिए राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि आप सभी लोग किताब के अलावे और भी कई अच्छी किताबों को पढ़कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं". -मनोज कुमार मिश्र, प्राचार्य

राज्यपाल ने दिए सफलता के टिप्स : इस संवाद कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी छात्रों ने राज्यपाल आर्लेकर की बातें पूरी तन्मयता से सुनीं. इस संवाद कार्यक्रम के बाद महामहिम ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया. हालांकि इस दौरान राज्यपाल ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. राज्यपाल ने पटना सिटी स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में पहुंचकर छात्रों के साथ सफलता के टिप्स भी साझा किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details