पटना महावीर मंदिर में राज्यपाल ने की पूजा पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर महावीर मंदिर पहुंचे. महावीर मंदिर के न्यास सचिव किशोर कुणाल ने राज्यपाल को बुके देकर स्वागत किया. बिहार के राज्यपाल की कमान संभालने के महीने भर बाद राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना के महावीर मन्दिर पहुंचे और पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना (Governor worshiped at Patna Mahavir Temple ) की. साथ ही बिहारवासियों के सुख-समृद्धि, शान्ति और विकास की कामना के साथ महामहिम ने पहले मनोकामना पूरन और दुखहरन हनुमानजी के दोनों विग्रहों के सामने शीश झुकाया.
ये भी पढ़ेंः Patna News: 'हिंदू समाज में जाति संस्कृति नहीं.. विकृति', राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री को दिखाना आईना
राज्यपाल ने किया शिवलिंग का रुद्राभिषेक: राज्यपाल ने हनुमान जी की पूजा के बाद मन्दिर के पहले तल्ले पर स्थित शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया और महादेव की आरती की. महामहिम ने अपनी पादुका उतारी और हाथ धोकर मन्दिर में प्रवेश किया. महावीर मन्दिर के गर्भगृह के सम्मुख पहुंचने पर उन्होंने बजरंगबली के दोनों विग्रहों के साथ-साथ राम दरबार के दर्शन किए और प्रार्थना की. महावीर मन्दिर के पुजारी आचार्य अवधेश दास ने महामहिम का चंदन-टीका किया और अंगवस्त्र भेंट की. फिर भगवान के चरण-चिह्न युक्त सटारी से आशीर्वाद दिया. गर्भगृह के पास स्थित शिवलिंग के दर्शन करते हुए राज्यपाल प्रथम तल स्थित शीशाबंद शिवलिंग के पास पहुंचे. वहां उन्होंने लगभग 40 मिनट तक गंगाजल, नारियल पानी, दूध, दही आदि से रुद्राभिषेक किया. फिर महादेव की आरती उतारी.
"भगवान के घर आकर महावीर जी का दर्शन किया. साथ ही शिवलिंग का भी दर्शन किया. मैंने यहां की जनता और प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए भगवान से कामना की. यहां आकर मुझे बहुत खुशी हुई और खुशी-खुशी यहां से जा रहा हूं"-राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल
प्रदेश की खुशहाली की कामना कीः भक्तिभाव में डूबे राज्यपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं मंदिर देख काफी खुश हूं. महावीर जी और शिवलिंग के दर्शन करने के लिए आया हूं. बिहार की जनता और प्रदेश के सभी लोगों की सुख-समृद्धि, शान्ति और विकास के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि विश्वास है कि भगवान उनकी प्रार्थना सुनेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार और देश की जनता हमेशा खुश रहे तरक्की करे यही कामना करता हूं और मैं प्रसन्नता से जा रहा हूं. राज्यपाल ने विराट रामायण मन्दिर की प्रतिकृति को भी देखा.
आचार्य किशोर कुणाल ने किया स्वागतः महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने महामहिम को बिहार के पूर्वी चंपारण में निर्माणाधीन विराट रामायण मन्दिर, अयोध्या में अनवरत चल रहे अन्नक्षेत्र राम-रसोई, राम मन्दिर निर्माण में महावीर मन्दिर के योगदान आदि के विषय से अवगत कराया. जाते समय उन्होंने राज्यपाल को महावीर मन्दिर प्रकाशन की पांच पुस्तकें भेंट की. महावीर मन्दिर से विदा होते समय महामहिम ने मन्दिर के बाहर उमड़े भक्तों का पूरे गर्मजोशी से अभिवादन किया. वहीं राज्यपाल ने लोगों से हाथ जोड़कर कहा कि मेरे कारण आपलोगों को परेशानी हुई है. वहीं किशोर कुणाल ने बताया कि राज्यपाल ने पहली बार महावीर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की है. उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया और बहुत ही श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की.
"पहली बार महावीर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की है. उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया और बहुत ही श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की.भक्ति भाव से रुद्राभिषेक किया. यह खुशी की बात है. सभी मंदिरों का भ्रमण किया"-कुशोर कुणाल, न्यास सचिव, महावीर मंदिर