बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rashtranayak Narendra Modi: 'हमारा मूल राष्ट्रवाद था और रहेगा.. PM मोदी के मन में दूसरा विचार नहीं आ सकता'- राज्यपाल - Rashtranayak Narendra Modi

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश की गरिमा बढ़ी है. भारतीय रुपयों की कीमत बढ़ रही है. देश की जनता के मन में पीएम मोदी का नाम बसा हुआ है. मैं कई बार उनसे मिल चुका है. ऐसे में एक ही बात मैं हमेशा सोचता हूं कि ये आदमी किस मिट्टी का बना हुआ है, जो हर वक्त देश के बारे में ही सोचता रहता है.

पीएम मोदी पर आधारित पुस्तक का विमोचन
पीएम मोदी पर आधारित पुस्तक का विमोचन

By

Published : Apr 4, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 9:03 PM IST

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

पटना:राजधानी पटना में 'राष्ट्रनायक नरेंद्र मोदी: राष्ट्रवाद से समाजवाद की ओर' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकरने पीएम मोदी के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए कई अहम बातें बताईं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारत का मान बढ़ा है. हर कोई भारत के साथ कारोबार करना चाहता है. दुनिया के आठ नौ देश 'रुपये' में कारोबार करने को तैयार है. मेरा तो मानना है कि पीएम समाजवाद नहीं जानते, वो केवल राष्ट्रवाद जानते हैं. आज इस देश की जनता के मन में अगर कोई एक नाम बसा है तो वो नरेंद्र मोदी हैं.

ये भी पढ़ें: Samrat Choudhary: 'सम्राट की पगड़ी' के क्यों कायल हुए पीएम मोदी और अमित शाह? जानिए राज

'हमारा मूल राष्ट्रवाद था और रहेगा':राज्यपाल ने आगे कहा कि हमारा मूल राष्ट्रवाद था और रहेगा. पीएम मोदी के मन में कोई दूसरा विचार आ ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि मैं कई बार प्रधानमंत्री से मिला हूं. एक ही बात सोचता हूं कि ये आदमी किस मिट्टी का बना हुआ है. बिहार से पहले हिमाचल में राज्यपाल था. कार्यकर्ता का ध्यान कैसे रखा जाता है, नरेंद्र मोदी इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. पीएम मोदी छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी पूरा ध्यान रखते हैं. हिमाचल का जब मुझे राज्यपाल बनाया जा रहा था तो उन्होंने मुझे खुद कॉल कर के जानकारी दी थी.

'जो गरीबी खत्म करे, वही राष्ट्रवाद':इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि गरीबों की जो गरीबी खत्म करे, मेरी नजर में वही राष्ट्रवाद है. जो दूसरों के लिए जिए, वही समाजवाद है. उन्होंने लेखिका से आग्रह किया कि इसी तरह किताब लिखती रहिए.

'निस्वार्थ सेवा भाव से काम करते हैं पीएम':वहीं, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज का लम्हा ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि जब मैं विधान सभा का अध्यक्ष था, डॉक्टर उषा विद्यार्थी तब से पुस्तक के विमोचन की चर्चा कर रही थीं. शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आत्मविश्वास और निस्वार्थ सेवा भाव से अलग पहचान बनाई है.

उषा विद्यार्थी हैं राष्ट्रनायक नरेंद्र मोदी की लेखिका:इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति के संदर्भ में पुस्तक की रचना हुई है, जो राष्ट्र के शिल्पकार हैं. आपको बताएं कि बीजेपी नेता डॉक्टर उषा विद्यार्थी ने इस किताब को लिखा है. विधान परिषद के उप सभागार में हो आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बीजेपी के कई एमएलए और एमएलसी मौजूद थे.

Last Updated : Apr 4, 2023, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details