पटना:राजधानी पटना में 'राष्ट्रनायक नरेंद्र मोदी: राष्ट्रवाद से समाजवाद की ओर' पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकरने पीएम मोदी के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए कई अहम बातें बताईं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारत का मान बढ़ा है. हर कोई भारत के साथ कारोबार करना चाहता है. दुनिया के आठ नौ देश 'रुपये' में कारोबार करने को तैयार है. मेरा तो मानना है कि पीएम समाजवाद नहीं जानते, वो केवल राष्ट्रवाद जानते हैं. आज इस देश की जनता के मन में अगर कोई एक नाम बसा है तो वो नरेंद्र मोदी हैं.
ये भी पढ़ें: Samrat Choudhary: 'सम्राट की पगड़ी' के क्यों कायल हुए पीएम मोदी और अमित शाह? जानिए राज
'हमारा मूल राष्ट्रवाद था और रहेगा':राज्यपाल ने आगे कहा कि हमारा मूल राष्ट्रवाद था और रहेगा. पीएम मोदी के मन में कोई दूसरा विचार आ ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि मैं कई बार प्रधानमंत्री से मिला हूं. एक ही बात सोचता हूं कि ये आदमी किस मिट्टी का बना हुआ है. बिहार से पहले हिमाचल में राज्यपाल था. कार्यकर्ता का ध्यान कैसे रखा जाता है, नरेंद्र मोदी इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. पीएम मोदी छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी पूरा ध्यान रखते हैं. हिमाचल का जब मुझे राज्यपाल बनाया जा रहा था तो उन्होंने मुझे खुद कॉल कर के जानकारी दी थी.