बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो में पहुंचे राज्यपाल और डिप्टी CM, तेजस्वी ने चलाई इलेक्ट्रिक साइकिल - राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

Electric Vehicle Expo in Patna: पटना में आयोजित इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो के आखिरी दिन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वाहनों का जायजा लिया. इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो में चार पहिया और दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ साइकिल भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Jan 13, 2024, 11:12 AM IST

पटना:राजधानी पटना के होटल मौर्या में चल रहे दो दिवसीय इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो का शुक्रवार को समापन हुआ. इस एक्सपो के दूसरे दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्सपो में पहुंचकर विभिन्न वाहन कंपनियों के स्टॉल पर जाकर उनके इलेक्ट्रिक वाहन की खूबियों को जाना. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने एक्सपो परिसर में ई साइकिल का ट्रायल लिया. इसी कार्यक्रम में देर शाम प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी नजर आएं.

इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो में जुटी लोगों की भीड़

तेजस्वी ने चलाई इलेक्ट्रिक साइकल: लोगों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के साथ ई साइकिल भी आकर्षण का केंद्र रहा. तेजस्वी यादव ने भी इसे चलाकर इसकी जानकारी प्राप्त की. ईईएसएल की ओर से ई साइकिल लाया गया था. इसकी रेंज 20-50 हजार रुपये है और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 30 से 80 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं. चलाने के लिए दोनों ऑप्शन दिया गया है. चाहे तो पैडल का इस्तेमाल कर इसे चला सकते हैं या ऑटोमेटिक मोड में भी चला सकते हैं.

एक्सपो में कई तरह के इलेक्ट्रिक वाहन

एक्सपो में दिखी इलेक्ट्रिक बस: परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार ने एक्सपो में लगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बारीकियों और खूबियों से राज्यपाल को अवगत कराया. राज्यपाल ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के स्टॉल का निरीक्षण करते हुए परिवहन निगम द्वारा परिचालित इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी प्राप्त की, जहां परिवहन सचिव ने उन्हें मंथली पास से भी अवगत कराया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहली बार इलेक्ट्रिक वाहनों की लगी प्रदर्शनी के प्रति लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए एक्सपो की अवधि एक दिन से बढ़ा कर दो कर दी गई थी.

इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो में पहुंचे राज्यपाल
आगे भी होंगे ऐसे आयोजन: परिवहन सचिव ने आगे बताया कि"दोनों दिन लोगों का अच्छा रुझान देखने को मिला. इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोग जागरुक हो रहे हैं. काफी संख्या में लोग आए और इलेक्ट्रिक वाहन के विभिन्न मॉडल को जानने के लिए काफी उत्सुकता दिखाई और भविष्य में इन्हें खरीदने की बात भी कही है. अधिक से अधिक लोग जागरुक हों, इसके लिए आगे भी इस तरह के एक्सपो का आयोजन किया जायेगा." दिखा इलेक्ट्रिक वाहनों का लेटेस्ट मॉडल:बता दें कि दो दिवसीय ईवी एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों के सर्वश्रेष्ठ और लेटेस्ट मॉडल को दिखाया गया. हुंडई के स्टॉल पर कोना और आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार खास चर्चा में रही. वहीं एमजी, मारुति ,नेक्सा, टोयटा, महिंद्रा और टाटा की एक से एक लेटेस्ट मॉडल वाली कार ने लोगों के जहन में अपनी जगह बनाई. लोग विभिन्न स्टॉल पर पहुंच कर इलेक्ट्रिक वाहनों की खूबियों को बारिकी से जानते दिखे और उनके मन में जो शंकाएं थी उसे दूर किया. पढ़ें:'बिहार में निवेश का बेहतर माहौल', अगरबत्ती एक्सपो में आए उद्यमियों ने की तारीफ
Last Updated : Jan 13, 2024, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details