बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने कश्मीरी युवाओं से की मुलाकात, कहा- बिहार की अच्छाईयों के बारे में अन्य राज्यों के लोगों को बताएं - Bihar news

Governor Meet Kashmiri Youth In Patna: पटना के राजभवन स्थित दरबार हॉल में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कश्मीरी युवाओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार की संस्कृति के बारे में कश्मीरी युवाओं को बताया. साथ ही उन्होंने बिहार की अच्छाइयों के बारे में अन्य राज्यों के लोगों को भी बताने की बात कही.

Governor Meet Kashmiri Youth In Patna
राज्यपाल ने कश्मीरी युवाओं से की मुलाकात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 7:49 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के राजभवन स्थित दरबार हॉल में कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार और यहां के लोगों की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां कश्मीर और बिहार सहित विभिन्न राज्यों की अलग-अलग संस्कृति हैं. परंतु वे सभी भारतीय संस्कृति के ही इंद्रधनुषी छटायें है.

युवा प्रतिभागियों के साथ की मुलाकात: उन्होंने कहा कि हम सभी भारत माता के संतान होने के कारण आपस में भाई-भाई हैं और सारी विभिन्नताओं के बावजूद हम एक हैं. हमें इस भाव को सुदृढ़ करना है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर घाटी के 6 जिलों (अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम, श्रीनगर एवं पुलवामा) से आए युवा प्रतिभागियों के साथ मुलाकात के दौरान कही.

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग:उन्होंने कहा कि कश्मीर के प्रति सभी भारतीयों का विशेष आकर्षण है. यह वहां की सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत वादियों को लेकर ही नहीं, बल्कि कश्मीरी लोगों के प्रेमपूर्ण व्यवहार और उनकी आत्मीयता के कारण है. जब कश्मीर में कोई अप्रिय घटना होती है तब कन्याकुमारी सहित भारत के अन्य सभी क्षेत्रों के लोगों को पीड़ा होती है. इसी प्रकार कश्मीर के लोग भी भारत के अन्य जगहों पर होने वाली अप्रिय घटनाओं से दुःखी होते हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम सब भारतवासी एक हैं और इसी एकता में भारत की श्रेष्ठता है.

कश्मीर की संस्कृति काफी समृद्ध: वहीं, राज्यपाल ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है. इस राज्य का संबंध भगवान बुद्ध, महावीर, चाणक्य, चन्द्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक जैसे महापुरूषों से रहा है. यहां माता सीता, गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्म हुआ था. कश्मीर की संस्कृति भी काफी समृद्ध है. सभी राज्यों की संस्कृति भारत की ही संस्कृति है.

बिहार की अच्छाईयों को बताएं: उन्होंने कश्मीरी युवाओं से कहा कि वे बिहार की अच्छाईयों के बारे में कश्मीर एवं अन्य राज्यों के लोगों को भी बताएं. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक अंशुमान प्रसाद दास एवं अन्य पदाधिकारीगण, कश्मीर के युवा प्रतिभागीगण, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे.

"बिहार के लोग काफी अच्छे हैं और अन्य राज्यों के लोगों से प्रेम करते हैं. आप लोग अपने राज्य और अन्य राज्य के लोगों को बिहार की अच्छाईयों के बारे में जरूर बताइएगा." - राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार

इसे भी पढ़े- 'बिहार अब तेजी से बदल रहा है, विकास की ओर अग्रसर है प्रदेश', गुजरात के छात्रों के सामने बोले राज्यपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details