पटना: बिहार की राजधानी पटना के राजभवन स्थित दरबार हॉल में कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार और यहां के लोगों की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां कश्मीर और बिहार सहित विभिन्न राज्यों की अलग-अलग संस्कृति हैं. परंतु वे सभी भारतीय संस्कृति के ही इंद्रधनुषी छटायें है.
युवा प्रतिभागियों के साथ की मुलाकात: उन्होंने कहा कि हम सभी भारत माता के संतान होने के कारण आपस में भाई-भाई हैं और सारी विभिन्नताओं के बावजूद हम एक हैं. हमें इस भाव को सुदृढ़ करना है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर घाटी के 6 जिलों (अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम, श्रीनगर एवं पुलवामा) से आए युवा प्रतिभागियों के साथ मुलाकात के दौरान कही.
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग:उन्होंने कहा कि कश्मीर के प्रति सभी भारतीयों का विशेष आकर्षण है. यह वहां की सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत वादियों को लेकर ही नहीं, बल्कि कश्मीरी लोगों के प्रेमपूर्ण व्यवहार और उनकी आत्मीयता के कारण है. जब कश्मीर में कोई अप्रिय घटना होती है तब कन्याकुमारी सहित भारत के अन्य सभी क्षेत्रों के लोगों को पीड़ा होती है. इसी प्रकार कश्मीर के लोग भी भारत के अन्य जगहों पर होने वाली अप्रिय घटनाओं से दुःखी होते हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम सब भारतवासी एक हैं और इसी एकता में भारत की श्रेष्ठता है.