बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार सिन्हा को दिलाई शपथ - बिहार राज्य सूचना आयोग ]

राज्यपाल ने मुख्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार सिन्हा को शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में कई अधिकारी मौजूद रहे.

राज्यपाल
राज्यपाल

By

Published : Sep 17, 2020, 3:37 PM IST

पटना:राज्यपाल फागू चौहान ने आज राजभवन में बिहार राज्य सूचना आयोग के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार सिन्हा को पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को संविधान और विधियों की मर्यादा के अनुकूल अपने पद के कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे.

राजभवन में बिहार राज्य सूचना आयोग के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार सिन्हा को आज राज्यपाल फागू चौहान ने पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में राज्य सूचना आयोग के दो राज्य सूचना आयुक्त ओमप्रकाश और प्रमोद कुमार ठाकुर भी मौजूद रहे.

पेश है रिपोर्ट

मुख्य सचिव दीपक कुमार रहे मौजूद

बता दें कि राज्य सूचना आयोग के प्रमुख और सदस्यों को राज्यपाल के तरफ से नियुक्त किया जाता है, जिसमें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति होती है. इसमें अध्यक्ष, विधान सभा में विपक्ष के नेता और एक राज्य कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं. वहीं, समारोह में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और राज्यपाल के प्रधान सचिव चेतन प्रसाद भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details