बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश में पहली बार ट्रांसजेंडर बनी यूनिवर्सिटी में सीनेट सदस्य, रेशमा प्रसाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद बिहार में अपने समुदाय के अधिकार के लिए मुखर रहती हैं. कई प्रतिष्ठित क्षेत्रों से जुड़कर ट्रांसजेंडर के लिए काम काम करती रही हैं. अब उन्हें पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. पढ़ें, विस्तार से

राज्यपाल
राज्यपाल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 9:20 AM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ट्रांसजेन्डर रेशमा को पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया है. सीनेट सदस्य के रूप में रेशमा का मनोनयन तीन वर्षों के लिए किया गया है. राज भवन के अनुसार रेशमा के सीनेट सदस्य बनने पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ट्रांसजेन्डर की समस्याएं सामने आ सकेंगी. उनके समाधान के बेहतर प्रयास किये जा सकेंगे.


ट्रांसजेंटर के लिए की है कामः ट्रांसजेन्डर शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और राजभवन इनका लगातार सहयोग कर रहा है. उल्लेखनीय है कि रेशमा ट्रांसजेन्डर्स के कल्याण एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विगत कई वर्षों से लगातार प्रयासरत हैं. इस हेतु उन्होंने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अनेक उल्लेखनीय कार्य किये हैं. ट्रांसजेंडर की समस्याओं को लेकर रेशमा मुख्यमंत्री के जनता दरबार और लोग संवाद कार्यक्रम में भी कई बार गुहार लगा चुकी हैं.

जातीय गणना पर उठायी थी सवालः रेशमा प्रसाद नेशनल काउंसिल फॉर ट्रांसजेंडर परसन की सदस्य है. ट्रांसजेंडर के लिए बिहार में रोल मॉडल है. अभी हाल में बिहार में जातीय आधारित गणना के सर्वे रिपोर्ट में ट्रांसजेंडर की कुल संख्या 825 बताया गया है. इसको लेकर रेशमा प्रसाद की ओर से आपत्ति दर्ज की गई. उसका कहना था कि 2011 में बिहार में ट्रांसजेंडर की संख्या 42000 थी.


पांच साल के संघर्ष के बाद पूरा हुआ सपनाःट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कार्य करने वाली रेशमा पटना में रेस्टोरेंट चला रही है. रेशमा बताती हैं कि यह रेस्टोरेंट उनके पांच साल के संघर्ष का नतीजा है. 2018 में इस रेस्टोरेंट को बनाने के लिए पहली बार सोचा गया था. करीब छह साल बाद रेस्टोरेंट्स की शुरुआत हुई. रेशमा कहती हैं कि इसका खुलना इतना आसान नहीं था.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार की ट्रांसजेंडर मोनिका दास को चुनाव आयोग ने बनाया स्टेट आईकॉन, जानें उपलब्धि

इसे भी पढ़ेंः 'जातीय जनगणना करवाना अपराध, सरकार को किसी की जाति पूछने का हक नहीं'- रेशमा प्रसाद

Last Updated : Dec 7, 2023, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details