बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विश्व गुरु बनने के लिए करवट ले रहा भारत' - शल्य चिकित्सा

पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में विश्व योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें राज्यपाल लालजी टंडन, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मंत्री श्रवण कुमार ने भी भाग लिया.

राज्यपाल लालजी टंडन

By

Published : Jun 21, 2019, 3:24 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में विश्व योग दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल लालजी टंडन ने किया. इस मौके पर उन्होने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की तरफ करवट ले रहा है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार योग का जननी है. पहला योग विश्वविद्यालय मुंगेर में स्थित है. बिहार आयुर्वेद का जन्मदाता रहा है. शल्य चिकित्सा की शुरुआत भी बिहार में ही हुई. पतंजलि यही के रहने वाले थे. बिहार ने योग के अलावे दुनिया को शून्य और दशमलव भी दिया.

पाटलिपुत्र स्टेडियम में योग दिवस का आयोजन

पीएम ने संयुक्त राष्ट्र से दिलाई मान्यता
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित विश्व योग दिवस पर राज्यपाल लालजी टंडन ने लोगों को संबोधित किया. पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में योग दिवस को मान्यता दिलाई है. हमारा शरीर और ब्रह्मांड एक सिद्धांत पर काम करता है. संतुलन बनाने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है.

सुशील कुमार मोदी

जदयू कोटे से पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लोगों से योग का लाभ उठाने की अपील की. वही जदयू कोटे से कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने भी योग की तारीफ की. युवा पीढ़ी से इसे अपनाने का अनुरोध किया. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवा और बच्चों ने पहुंचे थे. युवाओं का कहना था कि योग डिप्रेशन से बाहर निकलने में मददगार है. इससे शरीर तंदुरुस्त और स्वस्थ भी रहता है. विश्व योग दिवस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे. विभिन्न आसन करते बच्चे इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details