बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान ने कुलपतियों के साथ की बैठक, उच्च शिक्षा के सुधार में तेजी लाने के दिए निर्देश - महाविद्यालय

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नए वर्ष में उच्च शिक्षा के सुधार के प्रयासों में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर समीक्षा तंत्र को अधिक सुदृढ़ किए जाने की बात कही. उन्होंने राज्य के सभी कुलपतियों के साथ बैठक की.

governor
governor

By

Published : Jan 10, 2020, 2:13 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 8:36 AM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने विश्वविद्यालय स्तर पर समीक्षा तंत्र को और विकसित किए जाने पर जोर देते हुए राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

उच्च शिक्षा सुधार पर जोर
राज्यपाल ने बैठक में कहा कि नए वर्ष में उच्च शिक्षा के सुधार प्रयासों में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न वरीय पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों, संबद्ध कॉलेजों और बीएड कॉलेजों का प्रर्यवेक्षण किए जाने से वहां के क्रियाकलापों में नियमितता विकसित होगी.

पर्याप्त शिक्षक जरूरी
राज्यपाल ने महाविद्यालयों की गतिविधियों के नियमित अनुश्रवण के लिए तंत्र विकसित करने के लिए भी आवश्यक निदेश प्रदान करते हुए इस दिशा में शीघ्र परिपत्र जारी करने के लिए कहा. कुलाधिपति ने कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालीय विभागों एंव महाविद्यालयों में विभागावार, विषयवार शिक्षकों के ज्यादा रुझान हैं, उनमें शिक्षकों की पर्याप्त संख्या होनी चाहिए. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के क्रम में युक्तिकरण का ध्यान रखा जाना चाहिए.

Last Updated : Jan 10, 2020, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details