पटना:राजभवन परिसर में बुधवार को एनसीसी कैडेट्स के एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि आज एक नए आधुनिक और समृद्ध भारत वर्ष का पुनरोदय हो रहा है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो सपना देखा है उसे देश के युवाओं को ही साकार करना है. भारत में एकता और अनुशासन के जिन उद्देश्यों को लेकर एनसीसी की स्थापना हुई थी यह संगठन उन लक्ष्यों को पूरा करने में तत्परता और निष्ठा के साथ आगे बढ़ रहा है.
फागू चौहान ने कहा "एनसीसी की स्थापना का उद्देश्य था कि देश में ऐसे युवाओं को तैयार करें जो तेजस्वी और ओजस्वी हों, पूर्ण अनुशासित हों और देश के विकास के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध हों. मुझे खुशी है कि एनसीसी के माध्यम से ऐसे लाखों युवा हमारे देश में आज तैयार हो रहे हैं जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता, सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध हैं."
राज्यपाल ने कहा "एनसीसी सेना के तीनों अंगों (जल, थल और वायु) के उद्देश्यों से जुड़ी तैयारियां कराता है. इसके माध्यम से सामूहिक, सामाजिक और जीवन में सामंजस्य की शिक्षा दी जाती है. सामाजिक हितों के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन, साक्षरता अभियान, दहेज और नशा उन्मूलन अभियान, कन्या भ्रूण हत्या आदि के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने से संबंधित महत्वपूर्ण काम संगठन तत्परता पूर्वक करता है. इसके अलावा वृक्षारोपण, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों में भी एनसीसी कैडेट्स की भूमिका सराहनीय रहती है."