पटना: गुरु गोविंद सिंह के 354 वे जयंती के अवसर परप्रकाश पर्व का आयोजन किया गया. राज्यपाल फागू चौहान और विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका.
फागू चौहान ने सभी को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह को बिहार ही नहीं बल्कि देश में लोग जानते हैं. वे एक त्यागी व्यक्ति थे. मानव समाज के उत्थान के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान है. जिसे कोई भुला नहीं सकता. उन्होंने जल्द से जल्द कोरोना महामारी के खत्म होने की भी कामना की.
विधानसभा अध्यक्ष ने भी टेका माथा
वहीं, विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पटना के पावन धरती पर मानवता के महान पुजारी और सभी मानव को साथ लेकर चलने वाले गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर उनके चरणों में माथा टेकाने का मौका मिला. देश और समाज से लोगों के बीज के विवाद खत्म हो, इसकी कामना की. गुरु गोविंद सिंह जी के आशीर्वाद से बिहार अपने वैभव को प्राप्त करे और इनके प्रकाश से पूरा देश प्रकाशित हो.
ये भी पढ़ेंःपटना: तेजस्वी के नेतृत्व में इको पार्क से गर्दनीबाग धरना स्थल रवाना हुए शिक्षक अभ्यर्थी
'सभी को साथ लेकर चलते थे गुरु गोविंद सिंह'
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गुरु गोविंद सिंह जी सभी को साथ लेकर चलते थे. सभी की सहायता करते थे. उसी प्रकार सभी बिहारवासी एक दूसरे की मदद सेवा भाव से करे.