बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान कई कुलपति के साथ करेंगे बैठक, VC को देना होगा प्रजेंटेशन - Universities Review meeting

राज्यपाल फागू चौहान समीक्षा बैठक में कुलपतियों से पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालयों की कार्यों की जानकारी लेंगे. राज्यपाल सचिवालय ने इसके लिए प्रदेश की सभी विश्वविद्यालयों को समय दिया है.

पटना

By

Published : Aug 30, 2019, 11:50 PM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान प्रदेश में उच्च शिक्षा को लेकर काफी सक्रिय हैं. सितंबर महीने में राजभवन में विश्वविद्यालयों की गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक होगी. राजभवन ने प्रेस विज्ञप्ति से इसकी जानकारी दी है.

राज्यपाल समीक्षा बैठक में कुलपतियों से पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालयों की कार्यों की जानकारी लेंगे. इसके माध्यम से विभिन्न अकादमिक पाठक्रम और सभी गतिविधियों की पूरी जानकारी लेंगे. राज्यपाल सचिवालय की ओर से सभी कुलपतियों को पूरी तैयारी के साथ समीक्षा बैठक में आने के लिए कहा गया है.

राज्यपाल फागू चौहान के गाड़ियां का काफिला

कई बिंदुओं पर देना है प्रजेंटेशन
कुलपतियों को अपने विश्वविद्यालय के लंबित परीक्षाओं के आयोजन, एकेडमिक कैलेंडर के अनुपालन, शोध कार्यों की अद्यतन स्थिति सहित कई बिन्दुओं पर पावर प्रजेंटेशन देना होगा. इसके साथ वृक्षारोपण, बायोमेट्रिक उपस्थिति, पुस्तकालयों, फैकल्टी की नियुक्ति पर भी जानकारी देनी है.

राज्यपाल सचिवालय ने विश्वविद्यालयों को इस प्रकार समय दिया है:

  • चार सितंबर को पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय.
  • छह सितंबर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, और मगध विश्वविद्यालय.
  • सात सितंबर को मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर, बिहार विश्वविद्यालय, और पूर्णिया विश्वविद्यालय.
  • नौ सितंबर को बीएन मंडल विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details