पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा हुआ है. दिनों दिन संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तमाम कोशिशें कर रही हैं. इस बीच राजपाल फागू चौहान ने राज्य में चल रही तैयारियों का जायजा लिया.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रही सरकार तैयारियों का ब्यौरा राज्यपाल फागू चौहान को दिया. संजय कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्यपाल को पूरी जानकारी दी. ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 39 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने दी जानकारी
प्रधान सचिव ने संजय कुमार ने राज्यपाल को बताया है कि बिहार में जांच उपरांत कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 है. इसमें 1 की मौत और 15 लोग ठीक हो चुके हैं. संजय कुमार ने राज्यपाल से कहा कि अभी 22 लोगों का इलाज चल रहा है. सिवान के 4, मुंगेर के 6 और पटना के 5 संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं. प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा वैश्विक महामारी से पूरे विश्व में 14 लाख से अधिक व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं. इसमें 83 हजार से अधिक है की मौत भी हो गई है.