बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए बिहार में उठाए जा रहे कदमों की राज्यपाल ने ली जानकारी - बिहार में कोरोना वायरस के मामले

गवर्नर फागू चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से जानकारी ली कि बिहार सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए क्या कर रही है. इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से हर संभव मदद की भी बात कही.

राज्यपाल ने ली कोरोना की तैयारियों की जानकारी
राज्यपाल ने ली कोरोना की तैयारियों की जानकारी

By

Published : Apr 9, 2020, 10:03 AM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा हुआ है. दिनों दिन संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तमाम कोशिशें कर रही हैं. इस बीच राजपाल फागू चौहान ने राज्य में चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रही सरकार तैयारियों का ब्यौरा राज्यपाल फागू चौहान को दिया. संजय कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्यपाल को पूरी जानकारी दी. ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 39 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने दी जानकारी

प्रधान सचिव ने संजय कुमार ने राज्यपाल को बताया है कि बिहार में जांच उपरांत कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 है. इसमें 1 की मौत और 15 लोग ठीक हो चुके हैं. संजय कुमार ने राज्यपाल से कहा कि अभी 22 लोगों का इलाज चल रहा है. सिवान के 4, मुंगेर के 6 और पटना के 5 संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं. प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा वैश्विक महामारी से पूरे विश्व में 14 लाख से अधिक व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं. इसमें 83 हजार से अधिक है की मौत भी हो गई है.

भारत का आंकड़ा

कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 5194 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 149 की मृत्यु हो चुकी है. भारत में सबसे ज्यादा 5 राज्यों महाराष्ट्र 1018, तमिलनाडु 690, दिल्ली 570, तेलंगाना 364 और केरल 336 संक्रमित व्यक्ति हैं. वहीं, बिहार के 5 जिले सिवान में 10, मुंगेर में 7, पटना में 5, गया 5 और गोपालगंज में 3 मरीज अब तक पॉजिटिव मिले हैं.

बिहार में इन संस्थानों पर हो रही जांच

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने राज्यपाल को बताया कि फिलहाल 4 मेडिकल संस्थानों आरएमआरआई, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और डीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच का काम चल रहा है. 15,000 जांच किट बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से प्राप्त हुआ है. राज्यपाल ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया. राज्यपाल ने कहा कि उनके स्तर से जब भी किसी प्रकार के सहयोग की कोई जरूरत होगी, सदैव उपलब्ध रहेंगे. बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव चेतन प्रसाद सहित राजभवन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details