बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कमजोर वर्ग की महिलाओं और शिशुओं के पोषण पर ध्यान देने की जरूरत- राज्यपाल

समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी पंचायतों में पोषण मेले का आयोजन किया जा रहा है. पूरे महीने लगने वाले इस मेले में महिलाओं को सही पोषण की जानकारी दी जा रही है. साथ ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं को किस तरह का पोषण लेना चाहिए इसके प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.

राज्यपाल फागू चौहान

By

Published : Sep 19, 2019, 10:59 PM IST

पटना:राज्यपाल फागू चौहान ने समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत अन्नप्राशन समारोह का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि समाज के गरीब और तंग बस्तियों में रहने वाले कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों के बीच कुपोषण के खतरों के बारे में समुचित जानकारी देने की जरूरत है. इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए.

नागरिकों का ध्यान रखना राज्य का दायित्व
राज्यपाल ने कहा कि एक कल्याणकारी राज्य का यह दायित्व है कि वह अपने नागरिकों का हर तरह से ख्याल रखे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के आलोक में पूरे देश में वर्तमान महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. बिहार सरकार भी इस पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

अन्नप्राशन समारोह का शुभारंभ

अन्नप्राशन संस्कार किया संपन्न
राज्यपाल ने कहा कि जीवन के प्रथम हजार दिनों में शारीरिक एवं मानसिक विकास की प्रक्रिया तेजी से घटित होती है. इसलिए इस अवधि में गर्भवती माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने 6 महीने के 20 नवजात शिशु को प्रथम आहार के रूप में पौष्टिक आहार खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किया.

पोषण मेला का आयोजन
बता दें कि समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी पंचायतों में पोषण मेले का आयोजन किया जा रहा है. पूरे महीने लगने वाले इस मेले में महिलाओं को सही पोषण की जानकारी दी जा रही है. साथ ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं को किस तरह का पोषण लेना चाहिए इसके प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details