बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति राज्यपाल फागू चौहान ने प्रकट की संवेदना - बिहार राज्यपाल ने प्रकट की अपनी संवेदना

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं. 31 जवान घायल हैं. जबकि एक जवान लापता है. लापता जवान जम्मू कश्मीर का बताया जा रहा है. वहीं, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. साथ ही कहा कि आज पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवार वालों के साथ खड़ा है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 4, 2021, 11:51 PM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. वहीं, उन्होंने कहा कि पूरा देश आज उन शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों के साथ खड़ा है. जिन्होंने देश की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. राज्यपाल फागू चौहान ने बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सली हमले की निंदा की है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं. 31 जवान घायल हैं. जबकि एक जवान लापता है. इस बाबत बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि अब तक इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. जबकि 31 जवान घायल हैं. वहीं एक जवान लापता है. जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है.

फागू चौहान ने प्रकट की संवेदना

यह भी पढ़ें:नक्सलियों की मांद में घुसकर लड़े जवान : सीएम बघेल

10 हथियार गायब मिले
आईजी ने बताया कि इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. रविवार दोपहर तक रेस्क्यू कर सभी शहीद जवानों के शव को बरामद कर लिया है. सुंदरराज पी के मुताबिक जवानों के कुल 10 हथियार गायब है. जिसमें 7- AK47, 2-SLR और 1 LMG शामिल है. आईजी ने बताया कि लापता जवान की लगातार तलाश की जा रही है, लापता जवान कोबरा बटालियन का है.

नक्सलियों के पीएलजीएफ प्लाटून नंबर एक की मिली थी सूचना
बस्तर आईजी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात को ही नक्सलियों के पीएलजीएफ प्लाटून नंबर एक और चार एरिया कमेटी की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर शनिवार को सुबह 10 बजे ऑपरेशन लॉन्च किया गया.

जवानों का सामना पीएलजीए प्लाटून नंबर एक के नक्सलियों के साथ हुआ और पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 5 से 6 घंटे तक फायरिंग चली. आईजी ने बताया कि यह पहला मौका था जब जवानों ने नक्सलियों के लिए सबसे सेफ जोन कहे जाने वाले कोर इलाके में इस ऑपरेशन को लॉन्च किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details