बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर राज्यपाल फागू चौहान ने सैनिकों के कल्याण के लिए दिया अंशदान

राज्यपाल ने बिहार के लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनवोलेंट फंड में उदारता पूर्वक अंशदान करने की अपील की.

Flag Day in patna
Flag Day in patna

By

Published : Dec 7, 2019, 5:49 PM IST

पटना:राज्यपाल फागू चौहान ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण के लिए अंशदान किया. अपर मुख्य सचिव गृह विभाग आमिर सुभानी ने राज्यपाल फागू चौहान को इस विशेष दिवस का फ्लैग लगाया.

'कल्याण हेतु अंशदान राशि किया जाए एकत्रित'
राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर अपने संदेश में कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों और उनके परिजनों की मदद करना सबका नैतिक दायित्व है. राज्यपाल ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस का उद्देश्य वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों और सैनिकों के कल्याण हेतु अंशदान राशि एकत्रित करने के साथ-साथ ये भी है कि राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर सैनिकों के प्रति हम अपनी कृतज्ञता और सम्मान अभिव्यक्त करें.

आपके लिए रोचक:सशस्त्र सेना झंडा दिवस: CM नीतीश से मिले प्रधान गृह सचिव, फ्लैग लगाकर किया अभिवादन

'सेनाओं में भर्ती होने की मिलती है प्रेरणा'
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए हम जो कदम उठाते हैं. उनका सीधा प्रभाव न केवल कार्यरत और भूतपूर्व सैनिकों के नैतिक बल पर पड़ता है, बल्कि इनसे युवा वर्ग को सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने की प्रेरणा भी मिलती है.

सेना के कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर राज्यपाल ने बिहार के लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनवोलेंट फंड में उदारता पूर्वक अंशदान करने की अपील भी की. राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक कर्नल दिलीप प्रसाद भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details