पटनाःबिहार के राज्यपाल फागू चौहान और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दूसरे चरण के मतदान के दौरान अपने वोट डाले.
पटनाः राज्यपाल फागू चौहान और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया मतदान
राज्यपाल पागू चौहान राजकीय कन्या उच्च विधालय दीघा में सबसे पहले वोट डालने पहुंचे. वहीं उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्यपाल ने किया वोट
राज्यपाल फागू चौहान राजकीय कन्या उच्च विधालय दीघा में सबसे पहले वोट डालने पहुंचे. वहीं उप मुख्यमंत्री सुशाील कुमार मोदी ने राजेंद्र नगर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री ने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील भी की.
28611164 मतदाता करेंगे वोट
दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार164 मतदाता हैं, जिनमें से 1,50,33034 पुरुष मतदाता, 1,35,16271 महिला मतदाता और 980 थर्ड जेंडर मतदाता है. इस चरण में 60889 सर्विस वोटर हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.