पटना: राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बिहार और देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. कामना करता हूं कि भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से बिहारवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का समावेश हो.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की सुदृढ़ता बनी रहे. राज्यपाल ने इस पर्व को आनंद और उल्लास के साथ मनाए जाने की मंगल कामना की है.