बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान व CM नीतीश कुमार ने गणेश चुतर्थी की दी शुभकामनाएं, कहा- घरों में मनाएं त्यौहार - CM Nitish Kumar greeted Ganesh Chaturthi

आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण इस बार हमेशा की तरह रौनक नहीं दिख रही. लोग अपने घरों में ही पूजा-पाठ कर रहे हैं. इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.

governor
governor

By

Published : Aug 22, 2020, 10:36 AM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बिहार और देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. कामना करता हूं कि भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से बिहारवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का समावेश हो.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से राष्ट्रीय एकता और सद्भावना की सुदृढ़ता बनी रहे. राज्यपाल ने इस पर्व को आनंद और उल्लास के साथ मनाए जाने की मंगल कामना की है.

सीएम ने दी शुभकामना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है यह पर्व देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. बिहार में भी लोग गणेश चतुर्थी मनाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. लोग अपने घरों में ही गणेश चतुर्थी मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details