पटनाः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं संदेश दी है. वहीं, बिहार के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान ने राज्य और समस्त देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या परबधाई दी है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि भारत में सदैव ज्ञान को शक्ति, प्रसिद्धि या धन से अधिक मूल्यवान माना जाता है. शैक्षिक संस्थाओं को भारतीय परंपरा में ज्ञान अर्जित करने का स्थान अर्थात विद्या का मंदिर माना जाता है. प्रसिडेंट ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारी कई उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं. हमारा प्रयास है कि देश का कोई भी बच्चा अथवा युवा, शिक्षा की सुविधा से वंचित न रहे.