पटनाःराज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने प्रकाश पर्व दीपावली पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही लोगों के सुखी और खुशहाल जीवन की कामना की है.
यह भी पढ़ें-बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. अनेकता में एकता की मिसाल हमारी संस्कृति और भारतीय मनीषा असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्माडमृतम गमय के शुभ संकल्प का संदेश देती है.
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए. यही हमारी कामना है.
बता दें कि गुरुवार को पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाएगा. इससे पहले बिहार और देश के सभी हिस्सों में मंगलवार को धनतेरस के मौके पर समानों की खरीदारी की गई और आज लोग छोटी दिवाली मना रहे हैं. कल माता लक्षमी और भगवान गणेश की पूजा की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में JDU की जीत पर CM नीतीश ने जनता को दी बधाई