पटनाः पूरे देश में आज बुद्ध पूर्णिमा(Buddha Purnima 2022) धूम धाम से मनाई जा रही है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस इस पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों (Governor Fagu Chauhan And CM Nitish Congratulated) को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल ने इस मौके पर लोगों के सुखमय जीवन, शांति और आपसी प्रेम एवं सद्भाव की कामना की है.
ये भी पढ़ेंःबुद्ध पूर्णिमा लोगों ने की मां कमला की संध्या आरती, न किसी के चेहरे पर दिखा मास्क, न दिखी सोशल डिस्टेसिंग
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग पर चलकर मनुष्य और संतुलित जीवन यापन करने में सक्षम हो सकता है. सीएम ने कामना की कि भगवान बुद्ध की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना और मजबूत करें.