पटना:राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने बीएड प्रवेश परीक्षा ( CET B.Ed 2021) को स्वच्छ और कदाचार मुक्त ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया है. B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को 11:00 से 1:00 तक आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें-एक बार फिर 'मैदान छोड़' नेता साबित हुए तेजस्वी, सिर्फ ट्विटर पर चमकाते हैं राजनीति: नीरज कुमार
इस परीक्षा के आयोजन की तैयारी की समीक्षा संबंधी बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करना संबंधित विश्वविद्यालय के अधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों और परीक्षा कार्य से जुड़े सभी कर्मियों का दायित्व है.
बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर राज्यपाल ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाए. राज्यपाल ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित कर परीक्षा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करने का भी राज्यपाल ने निर्देश दिया.
बता दें कि बिहार के 11 शहरों में 276 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा में लड़कों के लिए 117 और लड़कियों के लिए 159 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आरा में 21, भागलपुर में 24, छपरा में 9, दरभंगा में 29, गया में 18, हाजीपुर में 111, मधेपुरा में 21, मुंगेर में 13, मुजफ्फरपुर में 32, पटना में 70 और पूर्णिया में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इस परीक्षा में कुल 136772 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्त, परीक्षा के नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति एसपी सिंह और बीएड प्रवेश परीक्षा के नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार मेहता सहित राज्यपाल सचिवालय के सभी अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिले पूर्व सांसद अरुण सिंह, कहा- राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ तो पूरे बिहार में छेड़ेंगे आंदोलन