बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राज्यपाल और सीएम ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लोगों को दी बधाई - nitish kumar

विश्वकर्मा पूजा पूरे बिहार में धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी पटना में भी कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई है. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लोगों को बधाई

By

Published : Sep 17, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:18 AM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने विश्वकर्मा पूजा पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि श्रम निर्माण एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा भगवान की महती कृपा समस्त बिहार वासियों पर बनी रहे और राज्यप्रगति पथ पर अग्रसर होता रहे, यही मेरी मंगल कामना है.

राज्यपाल ने विश्वकर्मा देवता की पूजा भक्ति और श्रद्धापूर्वक करने का अनुरोध भी राज्यवासियों से किया. बता दें कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा पूरे बिहार में धूमधाम से मनाई जा रही है. राजधानी पटना में भी कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई है.

सामाजिक सौहार्द के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाने की अपील
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिल्पकारों और कौशल वालों के सम्मान का प्रतीक है विश्वकर्मा पूजा. उन्होंने कहा कि राज्य और देश के विकास में तकनीकी विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. मुख्यमंत्री ने आपसी भाईचारे, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण सद्भाव के साथ विश्वकर्मा पूजा मनाने की अपील भी की.

Last Updated : Sep 17, 2019, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details