बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 135 वीं जयंती, राज्यपाल-CM सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना के बास घाट स्थित राजेंद्र घाट पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 135वीं जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौको पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

patna
CM ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 3, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 12:29 PM IST

पटना:देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 135वीं जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. राजधानी के राजेंद्र घाट पर भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और विधानसभा के अध्यक्ष सहित गई गणमान्य शामिल हुएं.

राजधानी के बास घाट स्थित राजेंद्र घाट पर सभी ने उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान ने विजिटर बुक में लिखा कि यहां आकर एक अद्भुत क्षण का अनुभव हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उन्हें नमन करते हुए विजिटर बुक पर अपनी उपस्थिति दर्ज की.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

ये भी पढ़ें-देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 135 वीं जयंती आज, देश कर रहा भारत रत्न को याद

पीएम मोदी ने किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए उन्हें याद किया. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि देश के पहले राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. उन्होंने आजादी के आंदोलन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभाई, साथ ही संविधान के निर्माण में भी विशिष्ट योगदान दिया. विनम्रता और विद्वता से भरा उनका व्यक्तित्व देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा.

Last Updated : Dec 3, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details