पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि ये त्योहार सभी को खुशियों के सतरंगी रंग से सराबोर करता रहे.
ये भी पढ़ें-लोकतंत्र में जैसी करनी वैसी भरनी, विपक्ष को होली की बधाई: रामसूरत राय
CM नीतीश ने दी होली की शुभकामनाएं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस त्योहार में हम सभी के घर आंगन मे सदा खुशियों की बारिश होती रहे. ये त्योहार प्रेम, सद्भाव और परस्पर भाईचारा का है. होली के रंग के साथ तमाम गीले शिकवे को भुला कर सद्भाव और प्रेम के रिश्तों को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें-होली और शब-ए-बरात के मद्देनजर गृह विभाग ने जारी किया ये गाइडलाइन
तेजस्वी यादव ने दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि होली का त्योहार पवित्रता का त्योहार है. किसी तरह के अमर्यादित कार्य को कर इसकी पवित्रता को नष्ट न करें. दूसरों को भी होली की खुशी में शामिल रखें.