पटनाः आज पूरा देश रक्षाबंधन का पावन पर्व मना रहा है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan), सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित अन्य नेताओं ने राज्य वासियों को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर बहनों को बिहार सरकार का तोहफा, आज बसों में करें FREE यात्रा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अवसर पर इको पार्क के बुद्ध वाटिका में बोधि वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री पाटली का पौधा भी लगाएंगे. मुख्यमंत्री ने भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर आम लोगों से भी वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लेने की अपील की है.
राज्यपाल फागू चौहान ने भी बिहार वासियों और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा है कि रक्षाबंधन का यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र और प्रगाढ़ प्रेम का प्रतीक है. राखी प्रेम और विश्वास का वह धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है. राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के इस अनूठे पर्व के अवसर पर हमें महिलाओं के सम्मान और रक्षा का संकल्प लेने के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण हेतु सार्थक प्रयास करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- आपको पता है बहन क्यों बांधती है भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र, पढ़ें रक्षाबंधन से जुड़ी 5 कहानियां