बिहार

bihar

ETV Bharat / state

World Athletics Championships 2023: जेवलीन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, राज्यपाल, CM और डिप्टी सीएम ने दी बधाई - ETV Bihar News

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीरज को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर..

तेजस्वी यादव नीतीश कुमार राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
तेजस्वी यादव नीतीश कुमार राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 2:39 PM IST

उपमुख्यमत्री तेजस्वी यादव

पटना:हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज की इस उपलब्धि पर देश भर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- NIDJAM 2023: बिहार से 60 खिलाड़ी चयनित, तीन खिलाड़ी को नीरज चोपड़ा की तरह मिलेगी ट्रेनिंग

राज्यपाल ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.

नीरज ने नया कीर्तिमान स्थापित किया- सीएम: मुख्यमंत्री ने कहा कि जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है.

तेजस्वी यादव ने भी दी बधाई: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीरज ने इतिहास रच दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. खुशी की बात है कि भारत ने स्वर्ण और पाकिस्तान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि खेलकूद को और बढ़ावा मिलना चाहिए.

"अब तक के वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार उन्होंने गोल्ड मेडल लाया है. नीरज चोपड़ा को बधाई. देश का नाम उन्होंने रौशन किया है. इसी तरीके से खेल-कूद को बढ़ावा मिलना चाहिए. कोई कल्पना नहीं कर सकता था, जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details