वीर कुंवर सिंह विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन पटना: राजधानी पटना में बाबू वीर कुमार सिंह के विजय दिवस (Veer Kunwar Singh Vijay Diwas) के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पटना के हार्डिंग पार्क स्थित बाबू बीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर आज राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित कई मंत्री ने कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- Veer kunwar Singh Jayanti 2023: पटना के मसौढ़ी में विजयोत्सव के रूप में वीर कुंवर सिंह जयंती मनाई
विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन: आज ही के दिन वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों से जंग जीता था. तब से आज तक इस दिवस को विजय दिवस के रूप के मनाया जाता है. पटना में आज विभिन्न पार्टियों द्वारा इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जदयू के विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार वीर कुंवर सिंह के कार्यों को यादगार बनाने के लिए उनसे जुड़े सभी स्थलों का जीर्णोधार करने का काम किया है. आजादी के लड़ाई में जो कुंवर सिंह का योगदान है. लोग भूले नहीं, उसके लिए मुख्यमंत्री ने जो काम किया है. उसके लिए वो उन्हें धन्यवाद देते हैं. आज बाबू कुंवर सिंह का विजय दिवस है. आज हमनें उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह के कार्यों को यादगार बनाने के लिए लगातार उनसे जुड़े सभी स्थलों का जीर्णोधार करने का काम किया है. आजादी के लड़ाई में जो कुंवर सिंह का योगदान है. लोग उसे भूले नहीं, उसके लिए मुख्यमंत्री ने जो काम किया है. उसके लिए वो उन्हें धन्यवाद देते हैं. आज बाबू कुंवर सिंह का विजय दिवस है. हमनें उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है."- संजय सिंह, विधान पार्षद, जदयू