पटनाः राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने लोगों से उनके आदर्श पर चलने और उनके संदेश को समझने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
'भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादाई है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा और संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल तथा लॉकडाउन के नियमों का सभी लोग पालन करते हुए घर के अंदर पूजा-अर्चना करने की अपील करता हूं.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें- महाबोधि मंदिर में सादगी से मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे PM मोदी
राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल फागू चौहान ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध को सादर नमन निवेदित करते हुए बिहार वासियों, देशवासियों और पूरी दुनिया के समस्त बौद्ध धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं दी है.
'वैशाखी पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म एवं उन्हें ज्ञान तथा महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी. इस उपलक्ष्य में इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. भगवान बुद्ध का संदेश सत्य, प्रेम, मैत्री, करुणा, शांति आदि के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उनकी शिक्षाओं और उपदेशों को आत्मसात कर हमें अपना आध्यात्मिक प्रशस्त करना चाहिए. ताकि उनके द्वारा बताए गए जीवन आदर्शों पर चलने की क्षमता हम प्राप्त कर सकें.'-फागू चौहान, राज्यपाल
भगवान बुद्ध को नमन कर राज्यवासियों को दी बधाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज बुद्ध पूर्णिमा की प्रातः भगवान बुद्ध को नमन किया.
'भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिये प्रेरणादायी है. उनका जीवन प्रेम, सद्भाव, शांति, त्याग और अहिंसा के लिये समस्त मानव जाति को प्रेरणा देता है. भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन को अपनाएं. राज्यवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं.'-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
यह भी पढ़ें- चंद्रग्रहण, सुपर मून और ब्लड मून, एक साथ होने वाला है सबका दीदार