बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल और CM ने बाबा साहब की जयंती पर किया नमन

देश आज 'भारत रत्न' भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है. 'भारत रत्न' की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने बाबा साहेब अंबेडकर को नमन किया.

पटना
पटना

By

Published : Apr 14, 2021, 1:50 PM IST

पटना:बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आज जयंती मनाई जा रही है. देशभर में लोग बाबा साहेब को याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने बाबा साहब की जयंती के मौके पर उन्हे नमन किया है.

ये भी पढ़ें-अंबेडकर जयंती: PM-CM समेत कई नेताओं ने किया याद

राज्यपाल ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अन्ने मार्ग स्थित लोक संवाद में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हे याद किया. बता दें कि कोरोना के कारण राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री और राज्यपाल लंबे समय से शामिल नहीं हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'भारत रत्न' से सम्मानित हैं बाबा साहेब
बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है, आजादी के बाद वह देश के पहले कानून एवं न्याय मंत्री बने थे. वर्ष 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details