पटना:आज देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने राजधानी स्थित इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि अर्पित करते CM कांग्रेस नेता ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री के साथ जदयू नेता श्याम रजक और कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र के साथ कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि अर्पित करते राज्यपाल आयरन लेडी के नाम से हैं मशहूर
दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी है. वे देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं. उन्हे आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को प्रयागराज में हुआ था. वह 3 बार देश की प्रधानमंत्री बनी थीं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पाकिस्तान से ईस्ट पाकिस्तान को अलग कराया था, जिसे अब बांग्लादेश कहा जाता है.
ईटीवी भारत संवाददाता कि रिपोर्ट उनके बॉडीगार्ड ने ही कर दी थी हत्या
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंची थीं. फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली इंदिरा गांधी को आज ही के दिन उनके बॉडीगार्ड ने मौत के घाट उतार दिया था.
CM नीतीश कुमार के साथ प्रेमचंद्र मिश्रा