बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर राज्यपाल और CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि - फागू चौहान श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर पटना में राज्यपाल और सीएम नीतीश कुमार ने गांधीघाट पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में भी कुछ लोग हैं, जो बापू के विचारों को नहीं मानते हैं.

Mahatma Gandhi death anniversary
Mahatma Gandhi death anniversary

By

Published : Jan 30, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 3:07 PM IST

पटना: आज देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि मना रहा है. राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने गांधी घाट पहुंच कर उनके समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दैरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार बापू के कदमों पर आगे बढ़ रहा है .लेकिन अब भी कुछ लोग हैं, जो उनके विचारों को नहीं मानते हैं.

"देश के लोगों को बापू को हमेशा याद रखना चाहिए. उन्होंने देश के विकास के लिए जो बातें कही हैं, हमें उसे मानना चाहिए. पूरा बिहार बापू के विचारों को ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ रहा है. हम तो सभी स्कूलों में बच्चों को बापू के विचारों के बारे में जानने के लिए ज्ञान दे रहे हैं. बापू के विचारों को नई पीढ़ी के 10 से 15% लोग यदि अनुसरण कर लें तो, देश बदल जायेगा. हम आज के समय में बापू के विचारों से अलग नहीं हट सकते हैं. बापू के विचारों को मान कर लोगों के बीच रहते हैं. आज के जमाने में भी लोग बापू के विचारों से अलग हटकर अपनी राय रखते हो, लेकिन हमलोग उनके प्रति प्रतिबद्ध हैं और हम अपनी प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ रहे हैं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

श्रद्धांजलि अर्पित करते नीतीश कुमार

ये भी पढ़ें:मानव श्रृंखला पूरी तरह फेल, जनता और किसानों नहीं मिला समर्थन- अभिषेक झा

कई गण्यमान्य लोग रहे मौजूद
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने का मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी घाट पर किया गया. यहां राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही सशस्त्र पुलिस द्वारा सलामी दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कई गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे.

देखें वीडियो
Last Updated : Jan 30, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details